रंगोली(1961) के सभी गाने

गाना - छोटी सी ये दुनिया - Choti si ye duniya  
फिल्म - रंगोली  - Rangoli(1961) 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : किशोर कुमार  


छोटी सी ये दुनियाँ, पहचाने रास्ते हैं
तुम कही तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल

हम तो ये समझेंगे हम ने, एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुम को अपने जैसा, नहीं मिलेगा दूजा

सीखा नहीं हमारे दिल ने, प्यार में धीरज खोना
आग में जल के भी जो निखरे, हैं वही सच्चा सोना

दिल की दौलत मत ठुकरावो, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे











गाना - सागर पे आज  - Saagar pe aaj   
फिल्म - रंगोली  - Rangoli(1961) 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : लता मंगेशकर 

सागर पे आज मौजों का राज,
बेचैन है नजारा 
शायद वो आये, शायद वो आये.. 
दिल ने जिन्हें पुकारा 

झूम झूम दे दे ताली नाचू मैं तो मतवाली 
बस में नहीं मेरा दिल.. 
छुप छुप चोरी चोरी रहे तेरी मेरी जोड़ी 
अब तो बेदर्दी मिल 
सागर पे आज मौजों का राज, बेचैन है नजारा 
शायद वो आये, शायद वो आये.. 
 दिल ने जिन्हें पुकारा 

सागर के किनारे जाऊँ, तुझको पुकारे जाऊँ 
लहरों के संग डोलूँ... 
मौजों से कहूँ के जाओ पिया को बुला लाओ 
जिनकी मैं अब हो लूँ.. 
सागर पे आज मौजों का राज, बेचैन है नजारा 
शायद वो आये, शायद वो आये.. 
दिल ने जिन्हें पुकारा




गाना - हम तुम और ये खोयी खोयी - Hum tum aur ye khoyi rahen   
फिल्म - रंगोली  - Rangoli(1961) 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : मुकेश, लता मंगेशकर  

हम तुम, ये खोयी खोयी राहें 
चंचल इशारों से बुलाये 
आजा...तू आजा कहीं जायें, मौसम है प्यार का 
ले चल बहारों ने पुकारा है 
चंचल इशारों ने पुकारा है 
झूमते नजारों ने पुकारा है, मौसम है प्यार का 
हम तुम, ये खोयी खोयी राहें 
चंचल इशारों से बुलाये 
आजा..तू आजा कहीं जाएँ, मौसम है प्यार का 

दिल की हर एक धड़कन नगमा बनती जाए 
मेरा सपना मेरी बाहों में शर्माए 
ले चल बहारों ने पुकारा है 
चंचल इशारों ने पुकारा है 
झूमते नजारों ने पुकारा है, मौसम है प्यार का 
हम तुम, ये खोयी खोयी राहें 
चंचल इशारों से बुलाये 
आजा...तू आजा कहीं जायें, मौसम है प्यार का 

यूँ ही चलते चलते हम ऐसे खो जाए 
जलने वाली आँखें हमको ढूँढ न पाए 
हम तुम, ये खोयी खोयी राहें 
चंचल इशारों से बुलाये 
आजा...तू आजा कहीं जायें, मौसम है प्यार का 

अपने अरमानों की ये झिलमिल तस्वीरें 
हमको देखो ऐसे जुड़ती हैं तकदीरें 
हम तुम, ये खोयी खोयी राहें 
चंचल इशारों से बुलाये 
आजा...तू आजा कहीं जायें, मौसम है प्यार का...


गाना - हम बेचारे प्यार के मारे - Hum Bechare pyar ke maare  
फिल्म - रंगोली  - Rangoli(1961) 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : किशोर कुमार 

हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो...वाह रे..वाह रे..
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते तुम तक आ पहुंचे..
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो...वाह रे..वाह रे..
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते तुम तक आ पहुंचे..
डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग ......

बहकी निगाहें माशाअल्लाह..माशाअल्लाह
बाकी अदाए माशाअल्लाह..माशाअल्लाह
पलकों की गिरती उठती चिलमन
तीर चलाये माशाअल्लाह
दिल का करार हो तुम, जाने-बहार हो तुम
करने को आये है नज़ारे...
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो...वाह रे..वाह रे..
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते तुम तक आ पहुंचे..
डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग ......

चाल तुम्हारी सब से आला, बात तुम्हारी रस का प्याला
अपना तो हाल कुछ न पूछो, कैद हुआ है चाहनेवाला
जुल्फों के जाल में हम, तेरे ख़याल में हम
उलझे है अरमान हमारे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो...वाह रे..वाह रे..
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते तुम तक आ पहुंचे..
डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग ......

क्या है ख़याल कुछ तो बोलो, दिल की जबान कुछ तो खोलो
तुमको कसम है मेरे दिल की, नैनो में आओ दिल में डोलो
हमने वो काम किया, दुनिया में नाम किया
कूदे है घर में तुम्हारे
हम बेचारे प्यार के मारे
और तुम तो तुम हो...वाह रे..वाह रे..
लो डरते डरते बढ़ते बढ़ते तुम तक आ पहुंचे..
डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग डिग ......


गाना - एक नजर किसी ने देखा  - Ek nazar kisi ne dekha   
फिल्म - रंगोली  - Rangoli(1961) 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : किशोर कुमार, लता मंगेशकर  

एक नजर किसी ने देखा और दिल हुआ दीवाना
है बात बस इतनी सी और बन गया अफसाना

चोरी चोरी बगिया में आई जो बहार
कलियों की अखियों से छलका खुमार
छुप छुप किसी से नजर हुयी चार
कोई दिल जित गया कोई गया हार
मन मेरे झूम तारों को चूम, आया तेरा ज़माना
एक नजर किसी ने देखा और दिल हुआ दीवाना
है बात बस इतनी सी और बन गया अफसाना

बाजे मेरा बिछुआ ठुमकु चलूँ चाल
धक् धक् दिल मेरा देता जाए ताल
उड़े है चुनर जैसे शायर का ख़याल
जाने कैसा जादू लेके आया है ये साल
आँखें चुराऊ छुप चुपके गाऊं मैं इक नया तराना
एक नजर किसी ने देखा और दिल हुआ दीवाना
है बात बस इतनी सी और बन गया अफसाना

नयी नयी दुनिया है मैं हूँ अनजान
अभी अभी किसी से हुयी है पहचान
सोच सोच हार गया, मैं हूँ हैरान
तुम्हे किस नाम से पुकारूं मेहमान
सपना कहूं के अपना कहूं के रंगीन इक फ़साना
एक नजर किसी ने देखा और दिल हुआ दीवाना
है बात बस इतनी सी और बन गया अफसाना


No comments:

Post a Comment

We do our best to provide you with the correct lyrics. However, Sometimes we make mistakes. So If you find any mistake in the lyrics, Please let us know in the comment.