बजरंगी भाईजान

फिल्म - बजरंगी भाईजान
गाना - सेल्फी ले ले रे
संगीतकार - प्रीतम
गीतकार - मयूर पूरी
गायक - विशाल ददलानी, प्रीतम, बादशाह 

जय जय बजरंग बली...
तोड़ दे दुश्मन की नाली 

जय जय बजरंग बली...
तोड़ दे दुश्मन की नाली 

धा तुना तुना बाजे डंका 
लन्दन हो या लंका 
गूंजे रे चारो ओर

आपकी रहे अनुकम्पा 
ना डर ना ही शंका 
नाचेंगे हम चोर
जोगी चलाये कोई जंतर 
खिलेगा तेरा अंतर 
तू आजा  गुरु मंतर 
ये  ले ले रे....

ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  x2 

अपना पराया जो मिले झप्पी ले ले रे
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  x2 
मस्ती की टंकी में तनिक डुबकी ले ले रे 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  

चल बेटा सेल्फी ले ले रे 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 

तू मेरी नौटंकी तू ही सनीमा 
तू मेरे साथ गर हो..
तू ही कमाई मेरी और तू ही बीमा
तू मेरे साथ गर हो..
रोकेगी  फिर क्या मुझे कोई सीमा 
तू मेरे साथ गर हो..
ओ रामा रामा 
तू मेरी नौटंकी तू ही सनीमा 
तू मेरे साथ गर हो 
मगन मन बोले 
मचक के हिचकोले 
तू ले ले रे 

ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
अपना पराया जो भी ले झप्पी ले ले रे
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  
मस्ती की टंकी में तनिक डुबकी ले ले रे 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 

 रैप 

बंदा मैं सीधा सादा
ना तेरा न तीन में
मेरे जैसा न होगा 
चाँद पे न चीन में 
किया वही जो मन को भाया
फिर किसी का कभी दिल न दुखाया
पवन पुत्र हनुमान की 
भक्ति में हूँ लीन मैं 
बाते न करता बड़ी बड़ी 
कोई न मारू तड़ी तड़ी 
मैं अपनी मस्ती में ही मस्त हूँ 
दुनिया देखे खड़ी खड़ी 
रहता हूँ मैं बस 
बजरंग बली की ही धुन में सदा 
दिल बड़ा रखते हैं जैसे हनुमान जी की  गदा 
जैसे हनुमान जी के सीने में 
तुम को सियापति राम मिलेंगे 
सीना देख के देखो मेरा तुमको हनुमान मिलेंगे 
फिर भैया 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  x2 
हौले नहीं जोर से बोलो 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  x2 
अपना पराया जो भी ले झप्पी ले ले रे
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  
मस्ती की टंकी में तनिक डुबकी ले ले रे 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले 
ऐ ले ले ऐ ले ऐ ले  
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 
चल बेटा सेल्फी ले ले रे 



फिल्म - बजरंगी भाईजान
गाना - तू चाहिए
संगीतकार - प्रीतम
गीतकार - अमिताभ भट्टाचार्य
गायक - आतिफ असलम


हाल ए दिल को सुकून चाइये
पूरी एक आरजू चाहिए 
जैसे पहले कभी कुछ भी चाहा नहीं 
वैसे ही क्यों चाहिए 

दिल को तेरी मौजूदगी का एहसास यूं चाहिए 
तू चाहिए..तू चाहिए 
शाम-ओ-सुबह तू चाहिए 
तू चाहिए..तू चाहिए 
हर मर्तबा तू चाहिए 

जितनी दफा..जिद हो मेरी..
उतनी दफा..हाँ, तू चाहिए..

कोई और दूजा क्यों मुझे 
न तेरे सिवा चाहिए 
हर सफ़र में मुझे
तू ही रहनुमा चाहिए 
जीने को बस मुझे
तू ही मेहरबान चाहिए 

सीने में अगर तू दर्द है 
ना कोई दावा चाहिए 
तू लहू की तरह 
रगों में रवां चाहिए 
अंजाम जो चाहे मेरा 
वो आगाज़ यूं चाहिए 

तू चाहिए..तू चाहिए 
शाम-ओ-सुबह तू चाहिए 
हर मर्तबा तू चाहिए 

जितनी दफा..जिद हो मेरी
उतनी दफा हाँ तू चाहिए 

मेरे ज़ख्मो को तेरी छुअन चाहिए 
मेरे शम्मा को तेरी अगन चाहिए 
मेरे ख्वाब के आशियाने में तू चाहिए 
मैं खोलूं जब आँखें सिरहाने भी तू चाहिए

--


फिल्म - बजरंगी भाईजान
गाना - सेल्फी ले ले रे
संगीतकार - प्रीतम
गीतकार - कौसर मुनीर  
गायक - अदनान सामी


तेरे दरबार में दिल थाम के वो आता है
जिसको तू चाहे, हे नबी तू बुलाता है

भर दो झोली मेरी या मोहम्मद
लौट कर मैं न जाऊँगा खाली

बंद दीदों में भर डाले आंसू 
सिल दिए मैंने दर्दों को दिल में  

जब तलक तू बना दे न तू बिगड़ी 
दर से तेरे न जाए सवाली 

भर दो झोली मेरी या मोहम्मद 
लौट कर मैं न जाऊँगा खाली 
भर दो झोली हम सब की 
भर दो झोली नबी जी 
भर दो झोली मेरी सरकार-ए-मदीना 
लौट कर मैं न जाऊँगा खली 

दम दम अली अली दम अली अली 

हमारी अधूरी कहानी

फिल्म - हमारी अधूरी कहानी
गाना - हसी बन गए 

संगीतकार - अमी मिश्रा
गीतकार - कुनाल वर्मा
गायक - अमी मिश्रा  


हाँ हसी बन गए 
हाँ नमी बन गए 
तुम मेरे आसमां 
मेरी ज़मीन बन गए 

हाँ हम बदलने लगे 
गिरने सँभालने लगे 
जब से है जाना तुम्हें
तेरी और चलने लगे 

हर सफ़र हर जगह 
हर कहीं बन गए 
मानते थे खुदा 
और हाँ वही बन गए

हाँ हसी बन गए 
हाँ नमी बन गए...

पहचानते ही नहीं अब लोग तनहा मुझे 
मेरी निगाहों में भी हैं ढूँढ़ते वो तुझे 
पहचानते ही नहीं अब लोग तनहा मुझे 
मेरी निगाहों में भी है ढूँढ़ते वो तुझे 
तुम मेरे इश्क की सर-ज़मीं बन गए

हाँ हसी बन गए 
हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां 
मेरी ज़मीन बन गए 


फिल्म - हमारी अधूरी कहानी
गाना - हमनवा  

संगीतकार - मिथुन
गीतकार - सईद कादरी 


ऐ हमनवा मुझे अपना बना ले
सूखी पड़ी दिल की इस ज़मीन को भीगा दे 

हूँ अकेला..ज़रा हाथ बढ़ा दे 
सूखी पड़ी दिल की इस ज़मीन को भीगा दे 

कब से मैं दर दर दिर रहा 
मुसाफिर दिल को पनाह दे 
तू आवारगी को मेरी आज ठहरा दे 
हो सके तो थोडा प्यार जाता दे 
सूखी पड़ी इस दिल की ज़मीन को भीगा दे 

मुरझाई सी साख पे दिल की 
फूल खिलते हैं क्यों
बात गुलों की ज़िक्र महक का 
अच्छा लगता है क्यों 
उन रंगों से तूने मिलाया 
जिनसे कभी मैं मिल न पाया 

दिल करता है तेरा शुक्रिया 
फिर से बहारे तू ला दे 
दिल का सूना बंजर महका दे 
सूखी पड़ी दिल की इस ज़मीन को भीगा दे 

हूँ अकेला ज़रा हाथ बढ़ा दे 
सूखी पड़ी दिल की इस ज़मीन को भीगा दे 

वैसे तो मौसम गुज़रे हैं 
ज़िन्दगी में कई 
पर अब ना जाने क्यों मुझे वो 
लग रहे हैं हसीं 

तेरे आने पर जाना मैंने 
कहीं न कहीं जिंदा हूँ मैं 
जीने लगा हूँ मैं अब ये फिजायें 
चेहरे को छूती हवाएं 

इनकी तरह दो कदम तो बढ़ा ले 
सूखी पड़ी दिल की इस ज़मीन को भीगा दे 
हूँ अकेला ज़रा हाथ बढ़ा दे 
सूखी पड़ी इस दिल की ज़मीन को भीगा दे

--

फिल्म - हमारी अधूरी कहानी
गाना - ये कैसी जगह ले आये  

संगीतकार - जीत गाँगुली 
गीतकार - रश्मि विराग  

गायक - दीपाली साथे 

ये कैसी जगह ले आये हो तुम 
ये कैसी नयी दिल गाये है धुन 
मैं मीरा सी दीवानी हो गयी 
इस दुनिया से बेगानी हो गयी 

मेरे होटों पे जो भटके 
कई जन्मों की प्यास है 
मेरे अमृत का वो प्याला बस तेरे पास है 
ये कैसी जगह ले आये हो तुम
ये कैसी नयी दिल गाये है धुन 

रात मेरी आँखों आँखों में कट गयी 
रौशनी में तेरी सुबह सी हो गयी 
रात मेरी आँखों आँखों में कट गयी 
रौशनी में तेरी सुबह सी हो गयी 
चेहरा हूँ मैं, मेरा रूप हो तुम 
ये कैसी जगह ले आये हो तुम 

आज उस खुदा से मुझे कुछ न चाहिए 
सिर्फ तेरे आगे सर झुकना चाहिए 
आज उस खुदा से मुझे कुछ न चाहिए 
सिर्फ तेरे आगे सर झुकना चाहिए 

--


फिल्म - हमारी अधूरी कहानी
गाना - हमारी अधूरी कहानी..  

संगीतकार - जीत गाँगुली 
गीतकार - रश्मि विराग  

गायक - दीपाली साथे 

पास आये 
दूरियां फिर भी कम न हुई 
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही 
आसमान को ज़मीन ये जरूरी नहीं 
जा मिले..जा मिले 
इश्क सच्चा वही 
जिसको मिलती नहीं मंजिलें..मंजिलें..
रंग था नूर था 
जब करीब तू था
एक जन्नत सा था, ये जहाँ 
वक़्त की रेट पे कुछ मेरे नाम सा 
लिख के छोड़ गया तू कहाँ...
हमारी अधूरी कहानी 
हमारी अधूरी कहानी ..

हमारी अधूरी कहानी 
हमारी अधूरी कहानी ..

खुशबु से तेरी युहीं टकरा गए
चलते चलते देखो न हम कहाँ आ गए 

जन्नतें अगर यहीं 
तू दिखे क्यों नहीं 
चाँद सूरज सभी है यहाँ
इंतजार तेरा सदियों से कर रहा 
प्यासी बैठी है कब से यहाँ 

हमारी अधूरी कहानी 
हमारी अधूरी कहानी 

प्यास का ये सफ़र खत्म हो जाएगा 
कुछ अधुरा सा जो था पूरा हो जाएगा 

झुक गया आसमान 
मिल गए दो जहाँ  
हर तरफ है मिलन का शमां 
डोलियाँ हैं सजी,खुशबुएँ हर कहीं 
पढने आया खुदा खुद यहाँ 

हमारी अधूरी कहानी 
हमारी अधूरी कहानी

गुड्डू रंगीला

फिल्म - गुड्डू रंगीला
गाना - सूइयां सूइयां
संगीतकार - अमित त्रिवेदी
गीतकार - इरशाद कामिल
गायक - गजेन्द्र फोगत  


कल रात माता का मुझे ईमेल आया है 
माता ने मुझको 
माता ने मुझको फेसबुक पे बुलाया है 
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है 

चैटिंग शैटिंग करेंगे 
माता से फोटो शेयर करेंगे 
प्रोफिल पिक्चर में माता ने शेर लगाया है 

कल रात माता का मुझे ईमेल आया है 
WWW हो...WWW...
सारे बोलो
WWW हो...,,,WWW...
माता डॉट कॉम माता की वेबसाइट है 
WWW ho... WWW
है दुष्टों से बचने को 
दुष्टों से बचने को....
एंटीवायरस लगाया है

कल रात माता का मुझे ईमेल आया है 
माता ने मुझको..
माता ने मुझको फेसबुक पे बुलाया है 
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है
कल रात माता का मुझे ईमेल आया है 



---

फिल्म - गुड्डू रंगीला
गाना - सूइयां सूइयां
संगीतकार - अमित त्रिवेदी
गीतकार - इरशाद कामिल
गायक - अरिजीत सिंह, चिन्मयी श्रीपदा 

दिल मर्द जात है 
बदमाश बात है 
सोचो क्या..सोचूं मैं ?

सर्दी की रात है
एक आग साथ है 
सोचो क्या...सोचु मैं 

दो लफ़्ज़ों की चिंगारियां 
होटों से न छोडो 
यूं बेशर्मी की राह पे 
बातों को न मोड़ो,,,हाय 

हो तन में सूइयां सूइयां सी 
सूइयां सूइयां सी...
अब तो लगी चुभने 
हो तन में सूइयां सूइयां सी 
सूइयां सूइयां सी
लगी लगी चुभने... 

तुझे बहती हवा जो सहलाए रे हाय 
दिल जल के धुंआ हो जाए रे 
मैं तो खुद से खफा हूँ 
मेरी जवानी तेरा ज़रा भी क्यू न 
काम आये रे...हाय रे 
तरसाए रे...हाय रे..

यूं गलत पते पे चिट्ठियां 
भेजूं मैं नैनो की 
तुझे महंगा पड़ेगा जो ये 
हरकत न तूने रोकी 


हो तन में सूइयां सूइयां सी 
सूइयां सूइयां सी 
क्यों है लगी चुभने 
हो तन में सूइयां सूइयां सी 
सूइयां सूइयां सी 
यूं ही लगी चुभने 

बदमाश साथ है 
आगे हवालात है 
सोचो क्या...सोचूं मैं?

सर्दी की रात है 
एक आग साथ है
सोचो क्या..सोचूं मैं?

--

फिल्म - गुड्डू रंगीला
गाना - साहेबान
संगीतकार - अमित त्रिवेदी
गीतकार - इरशाद कामिल 


मेरा है जो भी तू साहेबान
था भी तू...है भी तू..

चलते चलते उड़ना चाहूँ तुमको लेकर 
तुमको ले लूं इस दुनिया से खुद को देकर 

मेरा है जो भी तू साहेबान
था भी तू...है भी तू..

ओ जब तक मैं तेरा न हुआ था 
जैसे की हारा सा जुआ था 
माटी ये मेरी हुई सोना 
तूने जब आँखों से छुआ था 

तेरा गहना पहना
तेरे होक रहना 
झूठा है वो इश्का 
जिसकी कोई ते न 
तुमसा मैं हु बा हु 

मेरा है जो भी तू साहेबान
था भी तू...है भी तू..