यहूदी(1958) के गाने

गाना - ये मेरा दीवानापन है - Ye Mera deewanapan hai   
फिल्म - यहूदी - Yahudi 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : मुकेश

दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर...

दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर


ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर

\



गाना - दिल में प्यार का तूफान - Dil mein pyar ka tufaan    
फिल्म - यहूदी - Yahudi 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : लता मंगेशकर 


दिल में प्यार का तूफ़ा, ना समझे कोई नादान

ज़ालिम घूर-घूर के, देखे दूर-दूर से

दिल में प्यार का तूफ़ा, ना समझे कोई नादान


जिसके लिए मैं सारी रात जागी

उसने ही देखो मेरी ख़बर न ली
छेड़े मीठे राग, मेरे दिल में जागे आग
दिल में प्यार का तूफ़ा, ना समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के, देखे दूर-दूर से

ये बेरुख़ी न दुआ न सलाम
मुझको वफ़ा का मिला ये ईनाम
वादा करना था आसान, जा देखा तेरा ईमान
दिल में प्यार का तूफ़ा, ना समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के, देखे दूर-दूर से



गाना - बेचैन दिल खोयी सी नज़र - Bechain dil khoyi si nazar     
फिल्म - यहूदी - Yahudi 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : लता मंगेशकर 

बेचैन दिल खोई सी नज़र
तन्हाइयों में शाम-ओ-सहर
तुम याद आते हो


दिल नहीं पहलू में रह गईं दो आँखें
जाने क्या-क्या हमसे कह गईं दो आँखें
सुनसान रातों में अक्सर
जब चाँद पे जाती है नज़र
तुम याद आते हो..


दिल तो दीवाना था हम भी क्या कर बैठे
मर्ज़ जाने क्या था क्या दवा कर बैठे
इक आह ठंडी सी भर कर
उनसे कोई कह दे जा कर
तुम याद आते हो..

हम तो ये समझे थे ख़त्म है अफ़साना
उठ चुकी है महफ़िल रह गया वीराना
हमको न थी लेकिन ये ख़बर
ख़ुद हम कहेंगे रह-रह कर
तुम याद आते हो..

बेचैन दिल खोई सी नज़र
तन्हाइयों में शाम-ओ-सहर
तुम याद आते हो



गाना - मेरी जाँ मेरी जाँ  - Meri jaan meri Jaan     
फिल्म - यहूदी - Yahudi 
गीतकार : शैलेन्द्र   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : लता मंगेशकर 



मेरी जाँ मेरी जाँ प्यार किसी से हो ही गया है,
हम क्या करें..हम क्या करें,,,
और कोई क्या करे, दिल जो दिया है कोई क्या करे..

भोली थी मैं, हाय क्या थी खबर
लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र
न होते मुक़ाबिल न दिल हारते हम
ये अपनी ख़ता है, ग़िला क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ प्यार किसी से हो ही गया है,
हम क्या करें..हम क्या करें,,,

जिनकी निगाहों ने घायल किया
लेंगे उन्हीं से दिल की दवा
न हम मुस्कुराते न वो पास आते
उसकी मिली है हमको सज़ा, क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ प्यार किसी से हो ही गया है,
हम क्या करें..हम क्या करें,,,



गाना - आँसूं की आग लेके  - Aansoon ki aaj leke    
फिल्म - यहूदी - Yahudi 
गीतकार : शहरयार   
संगीतकार : शंकर-जयकिशन  
गायक : लता मंगेशकर 


आँसू की आग लेके तेरी याद आई
जलते हुए राग लेके तेरी याद आई
शिक़वे हज़ार ले के तेरी याद आई
हाय रे कैसी जुदाई...

रोता है गुँचा-गुँचा आँगन उदास है
अब दिल की आरज़ू को जलवों की प्यास है
आँसू की आग लेके तेरी याद आई
जलते हुए राग लेके तेरी याद आई

दोनों जहान तेरी चाहत में छोड़ दूँ
प्यार का नाज़ुक रिश्ता कैसे मैं तोड़ दूँ
आँसू की आग लेके तेरी याद आई
जलते हुए राग लेके तेरी याद आई

No comments:

Post a Comment

We do our best to provide you with the correct lyrics. However, Sometimes we make mistakes. So If you find any mistake in the lyrics, Please let us know in the comment.