कुछ अशआर नज़र लखनवी के


अभी मरना बहुत दुश्वार है ग़म की कशाकश से
अदा हो जायेगा यह फ़र्ज़ बी फ़ुरसत अगर होगी

मुआफ़ ऐ हमनशीं! गर आह कोई लब पै आ जाए
तबीयत रफ़्ता-रफ़्ता ख़ूगरे-दर्दे-जिगर होगी

***


कोई मुझ सा मुस्तहके़-रहमो-ग़मख़्वारी नहीं
सौ मरज़ है और बज़ाहिर कोई बीमारी नहीं

इश्क़ की नाकामियों ने इस तरह खींचा है तूल
मेरे ग़मख़्वारों को अब चाराये-ग़मख़्वारी नहीं

***

सुन लो कि रंगे-महफ़िल कुछ मौतबर नहीं है
है इक ज़बान गोया, शमये-सहर नहीं है

मुद्दत से ढूंढ़ता हूँ मिलता मगर नहीं है
वो इक सकूने-ख़ातिर जो बेश्तर नहीं है


***


मेरी सूरत देखकर क्यों तुमने ठंड़ी साँस ली?
बेकसों पर रहम---आईने-सितमगारी नहीं

हर तरफ़ से यह सदा आती है मुल्के-हुस्न में
"यह वो दुनिया है जहाँ रस्मे-वफ़ादारी नहीं


***


सिवादे-शामे-ग़म से रूह थर्राती है क़ालिब में
नहीं मालूम क्या होगा, जो इस शब की सहर होगी

क़फ़स से छूटकर पहुँचे न हम, दीवारे-गुलशन तक
रसाई आशियाँ तक किस तरह बेबालो-पर होगी

फ़क़त इक साँस बाक़ी है, मरीज़े-हिज्र के तन में
ये काँटा भी निकल जाये तो राहत से बसर होगी

No comments:

Post a Comment

We do our best to provide you with the correct lyrics. However, Sometimes we make mistakes. So If you find any mistake in the lyrics, Please let us know in the comment.